मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना के संबंध में नए क्षेत्र मुरैना, छिंदवाड़ा एवं खरगोन चिन्हित किए गए है, यहाँ सभी व्यवस्थाएँ हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग का अमला, जो कोरोना कार्य में सीधा संलग्न है, उसे भी पीपीई किट्स दिए जाएं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है, उनकी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्हें भोजन आदि की कोई समस्या न हो। जो मरीज पोजीटिव पाए गए हैं, उनका अच्छे से अच्छा इलाज हो। मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 13,895 व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है तथा 400 व्यक्तियों को अलग से क्वारेंटाइन किया गया है।
नए क्षेत्रों में व्यवस्थाएँ सुनिश्चित